ये तन्हाइयाँ
ये तन्हाइयाँ
xxxxxxxxx
दिल की नादानियाँ
शब आँखों आखों में गुज़ारी
अश्क ज़ार ज़ार बहे
नज़रें थीं इन्तेज़ार में
कहती कहानियाँ
चाँदनी रातों में
तुझको निहारा
पल भर भी तुझ बिन रह न पाया
अंधियारे में भी तेरा सहारा
तेरी मेहरबानियाँ
सागर की गहराई में
तुझको ढूंढा बहुत
उसकी धारा में बहता रहा
अब किनारे पे गुज़री
ये ज़िन्दगानियाँ
सोते जगते है तेरा ख़याल
ख्वाब में भी है तुझसे सवाल
कब सवेरा हुआ
कब अंधेरे ने घेरा मुझे...
xxxxxxxxx
दिल की नादानियाँ
शब आँखों आखों में गुज़ारी
अश्क ज़ार ज़ार बहे
नज़रें थीं इन्तेज़ार में
कहती कहानियाँ
चाँदनी रातों में
तुझको निहारा
पल भर भी तुझ बिन रह न पाया
अंधियारे में भी तेरा सहारा
तेरी मेहरबानियाँ
सागर की गहराई में
तुझको ढूंढा बहुत
उसकी धारा में बहता रहा
अब किनारे पे गुज़री
ये ज़िन्दगानियाँ
सोते जगते है तेरा ख़याल
ख्वाब में भी है तुझसे सवाल
कब सवेरा हुआ
कब अंधेरे ने घेरा मुझे...