...

16 views

माँ
पल पल तुझे देखता रहु
तेरा दीदार मे करता रहु

कभी ना आए ऐसा दिन
जिस दिन तुझे खो दूँ

तेरी लोरी की आवाज मे
हर पल सुनता रहता हूँ

वो पल कभी ना आए
तेरी लोरी ना सुनु मे माँ

तेरी यादो मे खोया रहता हूँ मैं माँ
तेरी समझाये हुए हर एक शब्द
मैं सजाये हुए रखता हूँ मैं माँ

© Ankur tyagi