...

2 views

छोटी सी बात पर ना छोड़ किसी अपने का दामन,जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में।
हम किसी के लिए उस वक्त तक खास हैं,

जब तक उन्हें कोई दूसरा नहीं मिल जाता।

रिश्तो की खूबसूरती एक दूसरे की बात बर्दाश्त करने में है,

खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे।

है जिनके पास अपने वह तो अपनों से झगड़ते हैं,

नहीं जिनका कोई अपना वह अपनों को तरसते हैं।

वक्त और हालात सदा बदलते रहते हैं,

लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते।

अगर दिल में इज्जत और रिश्तो में प्यार हो,

तो हौसले हमेशा हालात पर भारी पड़ते है।

कभी जिंदगी के साथ-साथ नहीं चलते,

एक बार बनते हैं फिर जिंदगी रिश्तों के साथ-साथ चलती है।

हर बार यही होता है मेरे साथ,

हर एक रिश्ता नई चोट दे जाता है।

कुछ शिकायत बनी रहे रिश्तों में ठहराव के लिए,

बहुत चाशनी में डूबे रिश्ते वफादार नहीं होते।

जिंदगी भर बस इतना लिख पाया हूं मैं,

बहुत मजबूत रिश्ते थे कुछ कमजोर लोगों से।

तुझे यह कैसे गिला है नादान,

कुछ रिश्तों की उम्र ही कम होती है।

रिश्तो को संभालते संभालते थकान सी होने लगी है,

रोज कोई ना कोई नाराज हो जाता है।

रिश्ते होते हैं मोतियों की तरह,

कोई गिर भी जाए तो झुक के उठा लेना चाहिए।

छोटी सी बात पर ना छोड़ किसी अपने का दामन,

जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में।

कुछ लोग जिंदगी में ऐसे मिलते हैं,

जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

बड़े अजीब से हो गए हैं रिश्ते आजकल,

सब फुर्सत में है पर वक्त किसी के पास नहीं।

गैर भी समझने लगे हैं अब दर्द मेरा,

और जो कुछ अपने हैं उन्हें अहसास तक नहीं।

जहां रिश्ते हवाओ की तरह बहने के आदी हो,

वहां अपने तो होते हैं पर अपनापन नहीं होता।

अक्सर मकसद पूरा होने के बाद,

लोग रिश्तों के नाम बदल देते हैं।

बहुत है मेरे मरने पर रोने वाले मगर,

तलाश उसकी है जो मेरे मरने पर मरने की बात कह दे।

हर रिश्ते का अंजाम यही होता है,

फूल खिलता है महकता है और बिखर जाता है।

By- Rob Magdey
© All Rights Reserved