छोटी सी बात पर ना छोड़ किसी अपने का दामन,जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में।
हम किसी के लिए उस वक्त तक खास हैं,
जब तक उन्हें कोई दूसरा नहीं मिल जाता।
रिश्तो की खूबसूरती एक दूसरे की बात बर्दाश्त करने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे।
है जिनके पास अपने वह तो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वह अपनों को तरसते हैं।
वक्त और हालात सदा बदलते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते।
अगर दिल में इज्जत और रिश्तो में प्यार हो,
तो हौसले हमेशा हालात पर भारी पड़ते है।
कभी जिंदगी के साथ-साथ नहीं चलते,
एक बार बनते हैं फिर जिंदगी रिश्तों के साथ-साथ चलती है।
हर बार यही होता है मेरे साथ,
हर एक रिश्ता नई चोट दे जाता है।
कुछ शिकायत बनी रहे रिश्तों में ठहराव के लिए,
बहुत चाशनी...
जब तक उन्हें कोई दूसरा नहीं मिल जाता।
रिश्तो की खूबसूरती एक दूसरे की बात बर्दाश्त करने में है,
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे।
है जिनके पास अपने वह तो अपनों से झगड़ते हैं,
नहीं जिनका कोई अपना वह अपनों को तरसते हैं।
वक्त और हालात सदा बदलते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त कभी नहीं बदलते।
अगर दिल में इज्जत और रिश्तो में प्यार हो,
तो हौसले हमेशा हालात पर भारी पड़ते है।
कभी जिंदगी के साथ-साथ नहीं चलते,
एक बार बनते हैं फिर जिंदगी रिश्तों के साथ-साथ चलती है।
हर बार यही होता है मेरे साथ,
हर एक रिश्ता नई चोट दे जाता है।
कुछ शिकायत बनी रहे रिश्तों में ठहराव के लिए,
बहुत चाशनी...