...

7 views

Accept Unexpected Changes
ज़रा सा सोचे तो हर चीज कोई सीख दे जाती है चाहे ये unexpected weather change,
सुबह सुहानी हर मंजिल साफ दिख रही थी और फिर अचानक हुआ ये बदलाव...
खुले आसमान को घेरते बादल और गरजता आया ये बैमौसमी सावन।

कुछ ही पल पहले की तो बात है जब हर रास्ता साफ दिख रहा था और अब देखो तो हर मंजर ढूंढलाया है, और बस मुझसे कहे जा रहा है 'वो तेरा एक सपना था यह दिन तो मेरे लिए आया हैं'!

मैने भी माना और आशा की एक नई उज्जवल सुबह की ....!
लेकिन अरे ये क्या मेरी सुबह की तरह इस बरसात का भी ना रहा ठिकाना है! ओहो... इस unexpected changes से तो ये बैमौसमी सावन भी बिलकुल अंजाना हैं।

अब ये भी मेरा साथी है और है चाह में नई रहा कि...।

लेकिन ये नई रहा तो बिलकुल ही अंजानी है मेरे लिए यह रोशन रास्ते तो उसके लिए धुंधलाया मौसम खुशनुमानी हैं!

इन unexpected changes में कुछ नया सिखना ही जिंदगानी है।

MY WORDS IN MY WAY: @kanikakotia9560

#acceptunexpectedchanges #unexpectedchanges #nature #acceptance #life #lifelesson

© Kanika