प्यार ऐसा भी....
अगर कभी पूछा जाए कि
प्यार क्या है ,या यू कहूं प्यार कैसा है
सबके विभिन्न ख्यालात मिलेंगे
उन खयालों की माला को जोड़
हम एक नया अंदाज बुनेंगे।
कोई कहेगा प्यार दोस्ती है
कोई कहेगा प्यार एक कश्ती है
जो दो राहियो से चलती है
कोई कहेगा प्यार एक डोर है
जो लोगो को बांधती है।
अगर मुझसे पूछे ,की प्यार क्या है
मेरा ख्याल भी कुछ नया न मिले
लेकिन अगर पूछा जाए प्यार कैसा है
तो शायद सबके बताने का अंदाज़ बदल जाए ।
प्यार वो एहसास है, जो लोगो को बांधे है
प्यार उस बारिश के मौसम की तरह है
जहा बालकनी में चाय के साथ बैठ
किसी के साथ होने का ख्याल आए।
...
प्यार क्या है ,या यू कहूं प्यार कैसा है
सबके विभिन्न ख्यालात मिलेंगे
उन खयालों की माला को जोड़
हम एक नया अंदाज बुनेंगे।
कोई कहेगा प्यार दोस्ती है
कोई कहेगा प्यार एक कश्ती है
जो दो राहियो से चलती है
कोई कहेगा प्यार एक डोर है
जो लोगो को बांधती है।
अगर मुझसे पूछे ,की प्यार क्या है
मेरा ख्याल भी कुछ नया न मिले
लेकिन अगर पूछा जाए प्यार कैसा है
तो शायद सबके बताने का अंदाज़ बदल जाए ।
प्यार वो एहसास है, जो लोगो को बांधे है
प्यार उस बारिश के मौसम की तरह है
जहा बालकनी में चाय के साथ बैठ
किसी के साथ होने का ख्याल आए।
...