...

1 views

चिकित्सा
हर बात पर चिकित्सा करता है मन
किंतु कभी नहीं होता है आत्म मगन
इस चिकित्सक वृत्ति से पहले था
अच्छा था वो आदिम युग का दामन
क्षेत्र थे उस वक्त भी बंटे हुए लेकिन
दायरें रहते थे आपस में जुड़े हुए
आज़ के युग जैसे नहीं थे लोग
एक दूसरे के मुंह बेमतलब मुड़े हुए
खिलखिलाया करता था रोज़ चमन
अच्छा था वो आदिम युग का दामन
ऋतूए भी थीं अपने अपने समय पर आतीं
समय होने पर अपने आप चलीं जाती
आज़ तो बरसात भी होती है जाड़े में
और सुखा पड़ता कि बरसात के अखाड़े में
वो ही दिन थे आदिमानव के पावन
अच्छा था वो आदिम युग का दामन
_"पहल" अमोघ (महाराष्ट्र)