...

5 views

आखिर क्यों
थकता कौन नहीं है जीवन में ,
परेशानियां क्या नहीं होती है सबके जीवन में ,
परेशानी क्या है,क्यों नहीं बताते हैं लोग,
दुनिया के चक्कर में ,
आखिर क्यों ,झूल जाते हैं लोग फंदे पे।

क्यों सोचते हैं लोग मरने की ,
मुसीबतें सबके पास होती हैं ,
क्या फीका पड़ जाता हैं, मां का 9 महीनों का दर्द और जीवन भर का प्यार ,
जो लोग आत्महत्या करते हैं।
आखिर क्यों ,झूल जाते हैं लोग फंदे पे।

@Tanya💜