...

4 views

पापा
पापा, जिस दिन आप
इस दुनिया से गए
मेरे सपने मेरी हिम्मत,
मेरा सहारा,मेरे बफिक्र
रहने की वजह भी
संग अपने ले गए
आप के जाने के बाद
बस इतना ही बदला है
पहले मैं बेवजह हंसती थी
और अब हंसते हंसते
आंखें भर आती हैं,
मां भी अब रंग बिरंगे कपड़े
नहीं पहनती सिर्फ बेरंग
कपड़ो में नजर आती है
पापा,अब रिश्तेदार हाल चाल
नहीं पूछते,अब पूछते हैं कि आप
अपने पीछे हमारे लिए क्या क्या
छोड़ गए हो, उन्हें कौन समझाए
की जितना छोड़ कर गए हो उसकी
हमें जरूरत नहीं थी उतना तो हम
कमा सकते थे आपके दिए गए
सीख और हौसले से दुनिया भर
की खुशियां आपकी कदमों में
बिछा सकते थे अब उन्हें कौन बताए
आप देकर नहीं लेकर गए अपने साथ
हमारी हिम्मत,हमारा हौसला,मां की
चूड़ियां मां की बिंदी भाई के चेहरे
की मुस्कान,हमारे सर से अपने
स्नेह और प्यार का आसमान।
© Tinki

Related Stories