बनावटी कोई बात नहीं
बनावटी कोई बात नहीं
सच्चाई अच्छी लगती है
दिल से कहूं
तेरी परछाई अच्छी लगती है
लाख हंसी चेहरे हो सामने तो भी
तेरी नुमाइशी अच्छी लगती है
बनावटी कोई बात,,,,,
किन्हीं और को देख नहीं सकता
दिल की रानी तेरी आवाजें दुलारी जैसी लगती है
आंख प्यारी प्यारी
हिरनी जैसी लगती है
फिदा हूं मैं तुझपर
तेरी बुराई भी
मुझे नेकी दिल हारी जैसी लगती है
तुम कुछ कहो या ना कहो मैं समझ लेता हूं
तुम मुझको रसमलाई जैसी लगती है
बनावटी कोई बात,,,,,
...
सच्चाई अच्छी लगती है
दिल से कहूं
तेरी परछाई अच्छी लगती है
लाख हंसी चेहरे हो सामने तो भी
तेरी नुमाइशी अच्छी लगती है
बनावटी कोई बात,,,,,
किन्हीं और को देख नहीं सकता
दिल की रानी तेरी आवाजें दुलारी जैसी लगती है
आंख प्यारी प्यारी
हिरनी जैसी लगती है
फिदा हूं मैं तुझपर
तेरी बुराई भी
मुझे नेकी दिल हारी जैसी लगती है
तुम कुछ कहो या ना कहो मैं समझ लेता हूं
तुम मुझको रसमलाई जैसी लगती है
बनावटी कोई बात,,,,,
...