...

20 views

साँझ करेगा अगुवाई

सांझ को फ़िर निमंत्रण मिला है
दोपहर कल के लिए निकला है
अब उठो तुम है इंतजार किसका
चांद तारे कर रहे श्रृंगार जिसका,
वही निशा धीरे धीरे पांव पसार रही,
संग उसके जुगनुओं की कतार रही,
रात रानी की खुशबुओं से सराबोर,
आ रही जैसे उन्मादित और विभोर,
इतरा रही कितनी चंचल चितचोर,
अपनी चुप्पी में भी मचाती हुई शोर,
महसूस करो इसकी रमणीयता चहुँ ओर,
भोर का आगमन करेगा विदाई इसकी,
साँझ फ़िर कल करेगा अगुवाई इसकी।
© All Rights Reserved