...

5 views

"वक्त रहते मां-बाप की कीमत समझो"
वक्त रहते हुए मां-बाप की कीमत समझो,
घर में बैठे हुए भगवान की कीमत समझो।
साथ जब तक रहें मां-बाप जहां है अपना,
नींद सुखचैन के बलिदान की कीमत समझो।
ये न सोचो कि मेरे वास्ते किया है कितना,
उनके दिन-रात के एहसान की कीमत समझो।
अपने सामर्थ्य के अनुसार सभी जीते हैं,
एक निर्धन के दिए दान की कीमत...