...

6 views

सुनो!तुम आना मेरे घर
सुनो!तुम आना मेरे घर लेकिन अभी नहीं
अभी मेरे घर तक पहुंचने वाले रास्ते, दलदल हैं।
तुम तब आना जब कीचड़ तुम्हारे पांव को छू न सके
तुम तब आना जब ये रास्ते सजे हुए तुम्हारा स्वागत करें ।

सुनो!तुम आना मेरे घर लेकिन अभी नहीं
अभी मेरा कोई अपना घर नहीं है,
अभी किराए का बस मकान है
तुम तब आना जब पत्थर का बना मकान न हो
तुम आना जब हमारा अपना घर हो ,
जहां स्वागत में दरवाजे कर रहे हों तुम्हारा इंतजार।

सुनो! तुम...