खुले मुँह की सीपी
उचटती नींद हूँ
धीमे सहलाओ मुझे
भरी हूँ ख्वाब से
टूट जाने का डर है
हौले से घरसो
होरसे पर चन्दन
खुशबु द्रुत है
छूट जाने का डर है
मधु उन्मुक्त है
टिपटिपाया है दोने से
ललसाई चींटीओ के
जुट जाने का डर है
खुले मुँह की सीपी है
तरस नेह बून्द की
अतुष्ट मोतियों के
रूठ जाने का डर है
पुरे चाँद की रात में
आधी रह गई बात
भनक चकोरों को ना हो
लुट जाने का डर हैै
© Ninad
धीमे सहलाओ मुझे
भरी हूँ ख्वाब से
टूट जाने का डर है
हौले से घरसो
होरसे पर चन्दन
खुशबु द्रुत है
छूट जाने का डर है
मधु उन्मुक्त है
टिपटिपाया है दोने से
ललसाई चींटीओ के
जुट जाने का डर है
खुले मुँह की सीपी है
तरस नेह बून्द की
अतुष्ट मोतियों के
रूठ जाने का डर है
पुरे चाँद की रात में
आधी रह गई बात
भनक चकोरों को ना हो
लुट जाने का डर हैै
© Ninad