...

64 views

पाप कहा गया?
आदमी से पूछो,पाप कहा छोड़ आए हो?
वो बोला मैं नदी में पाप छोड़ आया हूं,
मै पवित्र बन गया हूं ।।

नदी से पूछो,पाप कहा छोड़ आई हो?
नदी बोली मै सागर मै पाप छोड़ आयी हूं,
मै पवित्र बन गई हूं।।

सागर से पूछो पाप कहा छोड़ आए हो?
सागर बोला मैं भाप में पाप छोड़ आया हूं,
मैं पवित्र बन गया हूं।।

भाप से पूछो पाप कहा छोड़ आई हो?
भाप बोली मै बादल मैं पाप छोड़ आई हूं,
मै पवित्र बन गई हूं।।

बादल से पूछो पाप छोड़ आए हों?
बादल बोला मैं बारिश में पाप छोड़ आया हूं,
मैं पवित्र बन गया हूं।

बारिश से पूछो पाप कहा छोड़ आई हो?
बारिश बोली मै जमीन मै पाप छोड़ आई हूं,
मै पवित्र बन गई हूं।।

जमीन से पूछो पाप कहा छोड़ आई हो?
जमीन बोली मै पानी में पाप छोड़ आई हूं,
मै पवित्र बन गई हूं।।

पानी से पूछो पाप कहा छोड़ आए हों?
पानी बोला मैं आदमी मै पाप छोड़ आया हूं,
मै पवित्र बन गया हूं।।

कहे रूपनारायण ,पाप न कहीं गया है,ना जाएगा,
जिसने पाप किया हैं वहीं पाप भोगेगा,
पाप न कहीं गया है ना जाएगा,
पाप उसी आदमी के साथ रहेगा।

© रूप(R.G.H.)