बचपन
है गुज़ारिश ईश्वर तुझसे
मत छीनो बचपन उनसे
जिसने अभी कल जन्म लिया
आज ही तूने उन्हें ज़िम्मेदारियों में घेर दिया
क्या कुसूर है उस बच्चे का
जिसने धरती पर जन्म लिया
क्यों करता है अंतर बच्चों में
एक लिए सुख तो दूसरे के लिए दुख लिख दिया
रोना आता है जब देखती हूँ
नन्हे हाथों को फैलाये हुए
मांगने है एक वक्त की रोटी
अपना सर झुकाए हुए
पाकर थोड़े से पैसों को
चेहरा उनका खिल उठता है
जब देखती हूं खिले चेहरों को
कुछ पल ही सही दिल को अलग सुकून मिलता है
क्यों ऐसा होता है
कुछ के जीवन मे रोशनी तो कुछ में अंधकार लिखा होता है।
Bhanu
मत छीनो बचपन उनसे
जिसने अभी कल जन्म लिया
आज ही तूने उन्हें ज़िम्मेदारियों में घेर दिया
क्या कुसूर है उस बच्चे का
जिसने धरती पर जन्म लिया
क्यों करता है अंतर बच्चों में
एक लिए सुख तो दूसरे के लिए दुख लिख दिया
रोना आता है जब देखती हूँ
नन्हे हाथों को फैलाये हुए
मांगने है एक वक्त की रोटी
अपना सर झुकाए हुए
पाकर थोड़े से पैसों को
चेहरा उनका खिल उठता है
जब देखती हूं खिले चेहरों को
कुछ पल ही सही दिल को अलग सुकून मिलता है
क्यों ऐसा होता है
कुछ के जीवन मे रोशनी तो कुछ में अंधकार लिखा होता है।
Bhanu