...

10 views

उदासी
आप के पहलू में आके रो दिए
दास्ताने ग़म सुना के रो दिए
कर दिया ज़िन्दगी ने जब भी उदास
आ गये घबरा के हम आपके पास
सर झुकाया सर झुका के रो दिऐ
ग़म जुदाई का सहा जाता नहीं
आपके बिन अब रहा जाता नहीं
प्यार में क्या क्या गंवा कर रो दिए
शाम जब आंसू बहाती आ गई
ज़िन्दगी में और उदासी छा गई
दीप यादों के जला कर रो दिऐ

Related Stories