पेड़ों की जिंदगी
पेड़ के पत्ते गिरते हैं
गिरकर वे सड़ते हैं
सड़कर पोषण बन जाते हैं
पेड़ को वही पोषण मिलता है
उसे पाकर वह खाना बनाता है
खाने को हर तने तक पहुंचाकर
उनका पेट भरता है
पेड़ के पत्ते वापस आ गए
डाल डाल पर फुल आ गए
फल भी खुब लगते हैं उन पर
फल लगते ही किड़ो ने
उनमें अपना घर बनाया
फलों को ख़राब बनाकर
उन्हें पेड़ से निचे गिराया
गिरकर वह फल खराब बन गए
पोषण के रूप में पेड़ों में घुल गए
यह जिंदगी उन पेड़ों की है
जिसमे वह एक दूसरे के लिए मर जाते हैं
गिरकर वे सड़ते हैं
सड़कर पोषण बन जाते हैं
पेड़ को वही पोषण मिलता है
उसे पाकर वह खाना बनाता है
खाने को हर तने तक पहुंचाकर
उनका पेट भरता है
पेड़ के पत्ते वापस आ गए
डाल डाल पर फुल आ गए
फल भी खुब लगते हैं उन पर
फल लगते ही किड़ो ने
उनमें अपना घर बनाया
फलों को ख़राब बनाकर
उन्हें पेड़ से निचे गिराया
गिरकर वह फल खराब बन गए
पोषण के रूप में पेड़ों में घुल गए
यह जिंदगी उन पेड़ों की है
जिसमे वह एक दूसरे के लिए मर जाते हैं