...

7 views

मोहब्बत का हक
मोहब्बत पर सब का हक है ये सुना तो नहीं,
फिर भी किसी को चाहते रहना गुनाह तो नहीं.

मिल कर बिछड़ना सदा मुकद्दर रहा मेरा,
यह रास्ता मैंने अपनी मर्जी से चुना तो नहीं.

हर कोई देखता है ख्वाब सुंदर सुनहरे,
मैने अकेले ही यह ख्वाब बुना तो नहीं.