...

5 views

तू मेहनत करना छोड़ना मत
सफ़र लम्बा है, मुश्किले भी बड़ी है,
तू थकना मत , ये ज़िन्दगी बड़ी छोटी है,
हारेगा तू , मगर डरना मत मेहनत करना छोड़ना मत,
जीत के करीब आके भी , जब हारेगा तू ,
ज़िन्दगी बड़ी बेरहम लगेगी, जीने की वजह कोई न मिलेगी,
खुदपे शक तू करना मत, मेहनत करना छोड़ना मत,
पर इस मेहनत की भट्टी में तू तपना खूब,
संघर्ष रंग लांएगे, तुझे जीत का हक दिलाएंगे ,
अगर संघर्ष में होगी सचाई तेरी, किस्मत भी झुकेगी आगे तेरे,
तू बस डरना मत , तू बस रुकना मत, तू मेहनत करना छोड़ना मत।
© nancy