...

7 views

चांद या सितारा?
लोग उस चांद से उसकी तुलना कर रहे थे
जो उसकी रोशनी ने चमकता है ।
अरे चांद की सुंदरता तो बस उसी की तुलना में है
अब उनको कोई बताओ की
वो तो एक सितारा है जो करोड़ो में चमकता है

चांद तो बस युंही मशहूर है
असली जलवे तो सितारो ने दिखाए है
वो बादलों से छुपते नही है
उनके बीच से भी उभर आए है

अरे रखलो अपना चांद अपने पास
मुझे देदो वो लाखो मैं एक सितारा
अरे होगा चांद सुंदर आपका
लेकिन सितारे का तोल नही हमारा

अरे वो टूटता तारा तो अंधेरी रात हु मै
अगर वो दुआ है तो मन्नत में बंधने वाली घांट हू मै।
वो गंगा नदी तोह उसने डुबकी लगाऊंगा में
और जब चिता बनकर आयेगी वोह
तो आसूं बहाता समसान बंजाऊंगा मैं।
© potassium.dichromate