...

43 views

!! माँ तुम्हारी बहुत याद आती हैँ !!
@RJ@
✍️
@Maa@Tumhari Bhut Yaad Aati Hai....... !!
😞
@Raamjaane@
माँ तुम्हारी बहुत याद आती हैँ !!

ये दुनिया तेरे बेटे को कितना सताती हैँ !!

माँ ये कोनसी दुनिया मे खो गई हैँ तू !!

किया अब मेरी आवाज़ तुझ तक नही पहुंच पाती हैँ !!

कसम से माँ तेरी बहुत याद आती हैँ !!

दुनिया की भीड़ मे एक अकेला पन महसूस करता हूँ !!

किसी को कोई फ़र्क़ नही पड़ता
मैं अब जीता हूँ या मरता हूँ !!

सब मुझे अनाथ कहकर बुलाते हैँ !!

इसकी ही माँ नही हैँ कहकर लोग ऊँगली उठाते हैँ !!

माँ बापस आजा ना तुझ बिन ये ज़िन्दगी गुजारी नही जाती हैँ !!

सच मे तुम्हारी बहुत याद आती हैँ !!

माँ तेरा प्यार से बो खाना खिलाना याद आता हैँ !!

पापा की डाट से बचकर तेरी बाहो मे समाना याद आता हैँ !!

माँ बो बचपन का तेरी गोद मे गुजरा ज़माना याद आता हैँ !!

जब तू चांदनी रातो मे लोरीया गाकर सुलाती थी !!

कितना सुकून मिलता था जब तू पीट को मेरी थपथपाती थी !!

मेरा चंदा मेरा बेटा मेरा लाल कहकर बुलाती थी !!

माँ गर ज़रा भी चोट मुझे आती तो तू भी आंसुओ मे भीग जाती थी !!

और तकलीफ ज़रा भी होती मुझे तू पूरी रात मेरे पास बैठकर बिताती थी !!

मेरी हार ज़िद के आगे तू हर जाती थी !!

अब क्या हुआ माँ क्यों दूरी तूने मुझसे बनाई हैँ !!

अब तो लौट आ देख मेरी आँख भी भर आयी !!

अब क्यों मेरा दर्द तू समझ नही पाती हैँ !!

सच कह रहा हूँ माँ तेरी बहुत याद आती हैँ !!

माँ मैं पहले जब भी कही बाहर जाता था !!

तेरी दुआओ का एक साया मेरे साथ कदम बढ़ाता था !!

तेरा हाथ जब मेरे सर पर था मै हर मुसीबत से बच जाता था !!

अब तो तेरा लाल तन्हा सा हो गया हैँ !!

बो तेरी मोहब्बतो का लम्हा ना जाने कहा खो गया हैँ !!

अब तो हर कदम पे मेरे साथ तन्हाई चलती हैँ !!

मैं भी चुप चाप सा रहता हूँ तेरी ख़ामोशी बहुत खलती हैँ !!

माँ तुम बिन मुझे इस घर की अब वीरानगी खाये जाती हैँ !!

अब तुम लौट आओ ना सच मे तुम्हारी बहुत याद आती हैँ !!

@GooD🌚
NighT@

@RJ@
😥
#Raamjaane #Sadlines







© RJ