...

4 views

इतिहास
इतिहास हमारी समाज की होती है बुनियाद
इतिहास से ही होता है हर समाज ,देश की दिशा और दशा का अनुवाद ।
ना जाने क्यों इतिहास अध्यन करने वालो को इस देश के लोग मान बैठे है बर्बाद।
मत भूलो की इतिहास बीते हुए कल और आने वाले कल के बीच का होता है संवाद ।
इतिहास के बगैर देश ,समाज हो जाते है दिशाहीन और बेबुनियाद।
संस्कृति और सभ्यता इनके गर्भ में है पलते
इनके बिना हमने विनाश की अग्नि🔥🔥🔥 में देश और समाज को देखा है जलते ।।🔥🔥🔥🔥🔥
याद रखना जो जितना सांस्कृतिक और सभ्य होगा उनकी कृति उतना ही भव्य होगा
उस माहौल में पला हर बच्चा एकलव्य होगा।
वो बड़ा अदम्य और भव्य होगा।
इतिहास ही तो होता हर देश का लिबास
ये न हो तो सब जैसे नंगा उपहास ।
आप सब से बस एक ही अरदास 🙏🙏🙏
मत टूटने देना अपने गौरवशाली इतिहास पे से विश्वास।
देखो -देखो इतिहास से विमुख इस शिक्षा पद्धति को लगे कैसे ये बीमारी है
ये शेरनी का दूध हम सब के लिए बन बैठा महामारी है ।
देखो हर तरफ फैली ये कैसी ये बेरोजगारी, भुखमरी, बेबसी और लाचारी है।
देखो किस तरह मानसिक विकलांगता ने पाव पसारी है
तभी तो मां 🙏🙏🙏🙏भारती 🙏🙏🙏🙏के देश में निर्वस्त्र की जाती नारी है
क्या हम भूल गए अपने भारत का इतिहास जब एक नारी के खातिर महाभारत हुआ था
पर आज नारी के ये दुर्दशा होता देख हर कोई ना जाने क्यों ना जाने क्यों नदारद सा हुआ था।
ना जाने क्या हमारे शिक्षा और संस्कारो में क्या कमी रह गई की इस मां भारती के देश में आज नारी की ये दुर्दशा होता देख लोगो के पैरो तले जमीर और जमीं दोनों रह गई।आज हम देश वासियों की ये खामोशियां बहुत कुछ कह गई।
© aman 8111819@