...

4 views

इतिहास
इतिहास हमारी समाज की होती है बुनियाद
इतिहास से ही होता है हर समाज ,देश की दिशा और दशा का अनुवाद ।
ना जाने क्यों इतिहास अध्यन करने वालो को इस देश के लोग मान बैठे है बर्बाद।
मत भूलो की इतिहास बीते हुए कल और आने वाले कल के बीच का होता है संवाद ।
इतिहास के बगैर देश ,समाज हो जाते है दिशाहीन और बेबुनियाद।
संस्कृति और सभ्यता इनके गर्भ में है पलते
इनके बिना हमने विनाश की अग्नि🔥🔥🔥 में देश और समाज को देखा है जलते ।।🔥🔥🔥🔥🔥
याद रखना जो जितना सांस्कृतिक और सभ्य होगा उनकी कृति उतना ही भव्य होगा
उस माहौल में पला हर बच्चा एकलव्य होगा।
वो बड़ा अदम्य और...