दूर रहकर भी तुम मुझसे बात करते रहना बिचुरकर भी तुम मुझसे मिलते रहना
दूर रहकर भी तुम मुझसे बात करते रहना
बिचुरकर भी तुम मुझसे मिलते रहना
तेरा वो हसकर मुझे गले लगाना
तेरा वो गोल सा मुखड़ा दिखाना
तेरा वो चस्मा चमकना
तेरा वो बात बात पर रूठ जाना
हर बात पर लड़ने लग जाना
याद रहेगा मुझे
जा रही है तू दूर लेकिन इतना याद रखना
दूर रहकर भी तुम मुझसे बात करते रहना
बिचुरकर भी तुम मुझसे मिलते रहना
ट्रेन में बैठकर मत देखना मेरेको
काबू नहीं रेहगा मुझपर मरेको
बड़ी मुश्किल से समझाया है खुदको
बस कुछ सालो की ही तो बात है...
बिचुरकर भी तुम मुझसे मिलते रहना
तेरा वो हसकर मुझे गले लगाना
तेरा वो गोल सा मुखड़ा दिखाना
तेरा वो चस्मा चमकना
तेरा वो बात बात पर रूठ जाना
हर बात पर लड़ने लग जाना
याद रहेगा मुझे
जा रही है तू दूर लेकिन इतना याद रखना
दूर रहकर भी तुम मुझसे बात करते रहना
बिचुरकर भी तुम मुझसे मिलते रहना
ट्रेन में बैठकर मत देखना मेरेको
काबू नहीं रेहगा मुझपर मरेको
बड़ी मुश्किल से समझाया है खुदको
बस कुछ सालो की ही तो बात है...