...

5 views

मासूमियत
मासूमियत का चमकता सा चेहरा,
खुशी का छलकता सा समंदरा।
हर पल रंगीन हो जाता है,
जब देखते हैं हम उसका नजारा।

एक नजर में खुशी की लहर,
दिल में उमंगों का जहर।
जब वो हंसती हैं, तब लगता है,
सारे गम भूल जाते हैं हम सरहद पर।

उनकी हंसी का जादू भी कुछ अलग होता है,
हमें उनकी मुस्कुराहट से अधिक कुछ नहीं चाहिए।
वो...