...

0 views

आसमान के तारें
😭आसमान के तारे 😭
****************************************
आसमान के तारो में बसती है मेरी मांँ
दूर आसमान के चांँद सितारों के बीच चमकती है मेरी मांँ
जब मैं खुद को तन्हा पाता हूं
हर घड़ी हर पहर हर अक्श में
खुद को ढूंढता पाता हूं
बेवक्त इन आसमान के चादर
तले सर रख देर तक तारो के
बीच खुद को महफूज पाता हूं
पापा से मैने कई सवाल किए है
हर घड़ी हर रात हर बात पर वबाल किए है
पापा कहा है मेरी मांँ बताओ ना
अपने बच्चे को अपनी मांँ से मिलाओ ना
मेरे मुन्ना तेरी मांँ इन आसमान के तारो में बसती है।
तेरी मांँ चांँद तारो संग हसी ठिठोली करती है।
मांँ कब आओगी चांँद तारो को छोड़कर
मेरे संग भी कब बिताओगी वो हसीन पल
उन चांद तारो को छोड़कर
मांँ तारो की तरह क्यूं...