...

3 views

चाहत इक अनचाही सी
जानते हैं हम तुम्हारे पा नहीं सकते
इन ज़ंजीरों के चलते तुम चाह नहीं सकते
दिल दुखता तो बहुत है मगर,
आँसू तक बहा नहीं सकते,
तुम क्या हो मेरे लिए तुम्हें बता नहीं सकते,
इतनी मोहब्बत है तुमसे
मगर जाता नहीं सकते
आस तो अब भी है दिल में,
चाह कर भी तुम्हे भूला नहीं सकते...

© piyusha's