...

4 views

तेरी खुशबू
तेरी खुशबू से महक रहा है मेरा तन बदन
तेरी गुदाज बाहों के झूले में रहना है
समाना है तेरी रूह में
तुझे आगोश में लेना है
तेरे होंठो की चाशनी तेरे गालों की सुर्खी
तेरी जुल्फों को छांव में
मुझे कुछ देर ठहरना है...