धोनी "The Game Changer"
दहाड़ तो तुम देखे होगे
खेल के मैदानों में,
देर नहीं लगती है थोड़ी
दुश्मन को चित खाने में.
भले नाम है कैप्टेन कूल पर
दुश्मन पर बरस जाता है,
धोनी के नाम के आंधी से
बॉलर थर थर थर्राता है.
हस्ती तुम्हारा अमर रहेगा
जबतक ये जहाँ रहेगा,
खिलाड़ि तो आते जाते रहेंगे
पर दिल पर तुम्हारा नाम रहेगा.
लम्बे बालों वाला माहि
याद हमें बहुत आओगे,
सन्यास लिए क्रिकेट से लेकिन
दिल से नहीं निकल पाओगे.
हमें याद है तीनो फॉर्मेट का
वो फ़ाइनल वाला मैच,
वो वर्ल्ड कप वाला छका
और वो स्टंप के पीछे का कैच.
वो स्टाइल से रन आउट करके
स्टाइल में लेना D R S,
कैप्टेन कूल कहलाना और वो
वर्ल्डकप का मैनऑफ़ द मैच.
आखिर...
खेल के मैदानों में,
देर नहीं लगती है थोड़ी
दुश्मन को चित खाने में.
भले नाम है कैप्टेन कूल पर
दुश्मन पर बरस जाता है,
धोनी के नाम के आंधी से
बॉलर थर थर थर्राता है.
हस्ती तुम्हारा अमर रहेगा
जबतक ये जहाँ रहेगा,
खिलाड़ि तो आते जाते रहेंगे
पर दिल पर तुम्हारा नाम रहेगा.
लम्बे बालों वाला माहि
याद हमें बहुत आओगे,
सन्यास लिए क्रिकेट से लेकिन
दिल से नहीं निकल पाओगे.
हमें याद है तीनो फॉर्मेट का
वो फ़ाइनल वाला मैच,
वो वर्ल्ड कप वाला छका
और वो स्टंप के पीछे का कैच.
वो स्टाइल से रन आउट करके
स्टाइल में लेना D R S,
कैप्टेन कूल कहलाना और वो
वर्ल्डकप का मैनऑफ़ द मैच.
आखिर...