कल-कल की बात
मुझे नहीं पता कि मैं
गलत था या वो सही थी
तय ये भी नहीं था
कि मैं जो समझा था उसे
वो भी वही थी
उसका लक्ष्य तो सागर ही था
वो बस
मेरे पर्वत से बही थी
किसे पता है कि
कल-कल की बात
उसे मैंने ही कही थी
© Ninad
गलत था या वो सही थी
तय ये भी नहीं था
कि मैं जो समझा था उसे
वो भी वही थी
उसका लक्ष्य तो सागर ही था
वो बस
मेरे पर्वत से बही थी
किसे पता है कि
कल-कल की बात
उसे मैंने ही कही थी
© Ninad