...

4 views

Who is Rahul Ratnakar?
राहुल रत्नाकर का जन्म सन 24 अक्टुबर 2005 को राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के छोटे से गाॅंव में हुआ। इनके पिताजी एक किसान है और माता गृहणी। इनका बचपन बहुत संघर्षों में बीता। इन्होनें मजदूरी की,खेतों में काम किया और अपनी शिक्षा पूरी की और इन्हें बचपन से कविताएं,कहानियाॅं लिखने का बड़ा शौक था। फिर धीरे-धीरे कठोर परिश्रम करके इन्होनें गयारहवीं तक की पढ़ाई अपने गाॅंव के एक निजी विद्यालय से की। और बारहवीं की पढ़ाई करने के लिए यह साहवा(तारानगर,चुरू)आ गए।
और अपनी बारहवीं कक्षा को अच्छे अंकों से पास किया। साथ-साथ में कविताएं,लेख कहानी इत्यादि लिखते गए। दहाड़ी,मजदूरी करके एक सस्ता सा मोईबाल खरीदा और अपने यूटयूब के सफर को शुरू किया। फिर देखते ही देखते अपने काम से अपना नाम बना लिया। यह यूटयूब पर पत्रकारिता करते है वैसे इनका मुख्य लक्ष्य एक स्टैण्ड काॅमडियन बनने का था। समय के साथ इन्होनें अपनी मेहनत व लगन से जो इन्हें बनना था वो भी बन गए। आज।यह एक प्रसिद्ध स्टैण्ड काॅमिडयन,यूटयूबर,पत्रकार,लेखक व कवि है। और इनकी तीन पुस्तके भी है जो मेरी चसमिस,मेरा बचपन,संघर्ष आदि। इन्होनें अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और आज राहुल रत्नाकर एक विख्यात हस्ती बन चुके है। आशा है आपको इनकी जीवन पंसद आई हो। और युवाओं को प्रेरणा भी मिली है। इनके जीवन से हमें बहुत सी बातें सीखने को मिलती है कि परिस्थितियां कैसी भी हो हमें हार नहीं माननी चाहिए।