पहचान
पहचान
बनेगा जो सास्वत वही आधार होगा,
पहचान तेरा नाम अपितु काम होगा।
आख़िरी सांस लेने से पहले,
कुछ अपने लिए कर ले अब तू बाकी सब छोड़ दे।
जो नहीं तेरा होगा, वह तेरा संघर्ष छोड़ दे।
सोच कर जो तू करेगा, उसमें तेरी पहचान होगी,
कामयाबी नहीं सिर्फ़ नाम, तेरी उपलब्धि की पहचान होगी।
तेरी लड़ाई में हार मत मान, संघर्ष की तेरी पहचान है,
क्योंकि हार नहीं मानी, तेरी जीत की शुरुआत की पहचान है।
तू नहीं तो कोई और सही, यह भी एक सत्य है,
पर अपनी ताकत से तू कुछ तो कर हासिल कर,
अपनी पहचान बनाने की हिम्मत कर।
पहचान तेरी नाम नहीं, तेरे संघर्ष का नतीजा होगा,
जब तेरी उपलब्धि की गरिमा दुनिया में फैलेगी,
तब तेरी पहचान होगा।
© Avinash David
बनेगा जो सास्वत वही आधार होगा,
पहचान तेरा नाम अपितु काम होगा।
आख़िरी सांस लेने से पहले,
कुछ अपने लिए कर ले अब तू बाकी सब छोड़ दे।
जो नहीं तेरा होगा, वह तेरा संघर्ष छोड़ दे।
सोच कर जो तू करेगा, उसमें तेरी पहचान होगी,
कामयाबी नहीं सिर्फ़ नाम, तेरी उपलब्धि की पहचान होगी।
तेरी लड़ाई में हार मत मान, संघर्ष की तेरी पहचान है,
क्योंकि हार नहीं मानी, तेरी जीत की शुरुआत की पहचान है।
तू नहीं तो कोई और सही, यह भी एक सत्य है,
पर अपनी ताकत से तू कुछ तो कर हासिल कर,
अपनी पहचान बनाने की हिम्मत कर।
पहचान तेरी नाम नहीं, तेरे संघर्ष का नतीजा होगा,
जब तेरी उपलब्धि की गरिमा दुनिया में फैलेगी,
तब तेरी पहचान होगा।
© Avinash David