...

6 views

तुम्हारी यादें 💞
तुम्हे लिख सकूं ऐसे शब्द नहीं है मेरे पास,,,
बस एहसास है, जिनमे तुम समाए हो
पर लोग तो शब्द समझते हैं,,,,शब्द मांगते हैं
और मैं भी उन्हें बस शब्द देती हूं
अपने एहसास नहीं , क्युकी जैसे तुम मेरे हो,,,,,
तुम्हारे एहसास भी मेरे है,,,,
उस एकाकी क्षणों में जब मैं खुद नहीं होती हूं
खुद के लिए,,,
तुम्हारे एहसास ही मुझे रोशन रखते हैं,,,,
एक कील गड़ी है शायद अतीत की किसी
दीवार पर,,,,कितना भी आगे बड़ जाओ,,,,
आपका एक धागा हर वक्त
उस कील में फंसा रहता है,,,,
और फंसी रहती हूं मैं भी तुम्हारी यादों में,,,,


© char0302