...

2 views

गम के भँवर

भागे ख़ुद से तो ग़म के भँवर आ गए
ख़ामुशी के ये कैसे नगर आ गए

माज़ी सोचें बहुत उलझने ही मिली ,
बस दबी लाशों को ख़ोदकर आ गए,,

सोचतें हैं कि सोचेंगे, कुछ भी नही
बैठे तन्हा फ़क़त सोच कर आ गए,,

आंखें थी तब झुकी कुछ पशेमानी थी
तब समंदर से वो आँख भर आ गए,,

महफ़िलों में बने लाश फ़िरते हैं वो
भीड़ से भी गुज़र बेख़बर आ गए।

ज़िंदगी बोझ थी चलना मुश्किल सा था
बोझ के नीचे खुद के ही सर आ गए।

जीना ऐसे ही है और जीना नहीं
मारा खंज़र को बस रब के घर आ गए,,

*विकास जैन व्याकुल*