बदल लू खुद को,,
बहुत बार सोचा कि बदल लू खुद को,,,, पर कैसे करें बदलाव नहीं पता ,,बदलना ही नहीं आता मुझे खुद को यहीं तो कमी है एक मुझमें ,,,,क्या अब मिटा दू खुद को,,,,, बहुत बार सोचा बदल लू खुद को,,,, बदलने का मतलब कोई समझा दो जरा यहीं की दूसरो को खुश रखे चाहे खुद खुश हो या ना हो,, क्या ये सही है कोई समझा दो मुझको,,,,, बहुत बार सोचा बदल लू खुद को,,,,, सबकी अपनी दुनिया होती है यहां सपने सब के होते हैं सब में कुछ ना कुछ...