...

29 views

तेरे बिन मैं
मैं गीत हूँ तू लफ्ज़ है मेरी
मैं नदी हूँ तू शीतल जल मेरी
मैं सुबह हूँ तू झिलमिलाती सी रश्मि है मेरी
मैं कलम हूँ तू नीली स्याह है मेरी
मैं कोरा कागज़ हूँ तू प्यारी सी शायरी है मेरी
मैं संगीत हूँ तू सरगम है मेरी
मैं सिर्फ जिस्म हूँ तू रूह है मेरी
मैं इश्क़ हूँ तू इबादत है मेरी
तेरे बिना मैं तो जैसे एक शायरी अधूरी ...

#Poetry #meri_kalam #ishq #Love #shayari #the_loyal_soul #WritcoQuote #poem