...

8 views

मां बाप का फर्ज
सिर्फ दो अक्षर का शब्द है पर साथ इसका उम्र भर है,
घर पर सिर्फ पिता पर ही नहीं माता पर भी इसका कर्ष है।
यही तो फर्ज है यार यही तो फर्ज है।।

पिता का काम है बच्चे को पढ़ाना , मां का काम है उसे अच्छे संस्कार दिलाना,
तो क्या बच्चों का फर्ज नहीं अपने माता-पिता का मान बढ़ाना ।

पिता नहीं सोचता कभी छुट्टी मारने का,
मां नहीं सोचती पहले खुद खाने का,
तू क्या बच्चे भी ना सोच यह एहसान चुकाने का।
यह एहसान इतना...