...

14 views

प्रेमिका की शादी
सुना हैं, तुम्हारी शादी होने वाली हैं।
तुम्हें नया जीवन, नई जवानी मुबारक ।।

अब तो थकती नहीं होगी, बात करते करते।
फोन पर घंटो चलने वाली तुम्हारी बाते मुबारक।।

सेहरे में जब वो आएगा, कुछ तो हैं जो याद आयेगा।
हमने जो पसंद किया था, वो लहंगा वो शूट मुबारक।।

मेरे लिए बनवाया था जो, बड़े शौक से गिफ्ट किया था।
तेरी बहन जो चुरा ले जाए, वो जूता वो बूट...