...

21 views

कविता
भौतिक रूप से जुड़ती है कविता
मानसिक रूप से जुड़ती है कविता
भावनात्मक रूप से जुड़ती है कविता
आध्यात्मिक रूप से जुड़ती है कविता
............ ...............
कहते हैं जब कोई इन चार रूप मैं जुड़ता है
तो वो दिल के करीब होता है
............................
तो दिल के करीब होती है कविता
एक ऐसा साथी होती है कविता
सब कुछ साझा कर सकते हैं
एक परिवार होती है कविता
भावनाओं की आवाज होती है कविता
सुरों की तान होती है कविता
अकेलेपन का इलाज होती है कविता
बिना बोले समाज को झकझोर दे
जो हवा का रुख बदल दे
गिरे हुए हारे इंसान को उठा दे
वो है कविता......
मधुर मधुर तरंगों की उत्प्रेरक
दिमाग को ठंडक देने वाली तरंगो की उत्प्रेरक
पॉजिटिव वाइब्स की उत्प्रेरक
आवाज की उत्प्रेरक
वो है कविता.......
खुद को खोजने का यंत्र है कविता
अकेलेपन की मुस्कान है कविता
एक संजीवनी है कविता
एक सागर है कविता...
अनंत विशाल अनवरत
अथाह सम्पदा से भरपूर
हमें तो मंथन करना है सागर का
बहुमूल्य ख़ज़ाना है कविता
........









© Abhishek mishra