...

1 views

कभी तो
कुछ बातें मेरी भी
उसी खामोशी से सुन लेना
लेकर आंखों में रात यूं ही
मुस्कुराते कभी तुम जाग लेना

नहीं सुनना हो तो कम से कम
कभी इस बेजुबान के लफ्ज़ बनना
सांसें कभी हुआ करती थी तो
यूंही हवा तुम न हो जाना

कुछ बातें कहनी थी तुमसे
वापस से कहीं न सुन लेना
अनसुने तुम्हारे शिकायत...