...

11 views

बदल देना है मुझको।
बदल देना गर् हाथ होता,
तब बाल क्षण, वृध्द काल न् होता।

प्रारंभ हुआ है जीवन मेरा,
मृत्यु का फिर भाग्य न होता।

गर् बदल जाता;आचरण सर्वथा तब,
संस्कारों का भार न् होता।

मधुर क्षण को भी क्षण-क्षण आकर,
बिदाई का अपमान न् होता।

झीझक रहा है,
क्यों इनका तन मन;परिवर्तन का तूफान उठा है।

सुनो सुनाउ आसान रहा है,
यहा;साक्षी बन कर तुम रह जाना।

#writcopoem
@kamal