ख़ुद ही सवाल,ख़ुद ही ज़वाब
अपने मन से लड़ते लड़ते
खुद से ही झगड़ते झगड़ते
अपने आप से तर्क करते करते
हम आख़िर दुनिया से लड़ना सीख जाते हैं
बहुत मज़बूत बन जाते हैं
एक भंवरजाल है ये संसार
जिसमें फँसे हुए हम सब
छूटने को छटपटाते हैं
एक कैद से जिसमें अदृश्य जकड़े हुए हैं हम
कभी रोते हैं अकेले में औऱ कभी
महफ़िल में कहकहाते हैं
जानते हैं कि सब झूठ है,छलावा है
फ़िर भी नफ़रतों को ठुकराते हुए
स्नेह के बीज सींचते ही जाते हैं
शायद कोई पौधा लहलहा उठे
फूलों से लदा वृक्ष बने
फूल झरें धरती को ढक दें
स्नेह की बरसात हो और हम
फ़िर से जी उठें
फ़िर से जी उठें
फ़िर से जी उठें ।।
© Geeta Yadvendu
खुद से ही झगड़ते झगड़ते
अपने आप से तर्क करते करते
हम आख़िर दुनिया से लड़ना सीख जाते हैं
बहुत मज़बूत बन जाते हैं
एक भंवरजाल है ये संसार
जिसमें फँसे हुए हम सब
छूटने को छटपटाते हैं
एक कैद से जिसमें अदृश्य जकड़े हुए हैं हम
कभी रोते हैं अकेले में औऱ कभी
महफ़िल में कहकहाते हैं
जानते हैं कि सब झूठ है,छलावा है
फ़िर भी नफ़रतों को ठुकराते हुए
स्नेह के बीज सींचते ही जाते हैं
शायद कोई पौधा लहलहा उठे
फूलों से लदा वृक्ष बने
फूल झरें धरती को ढक दें
स्नेह की बरसात हो और हम
फ़िर से जी उठें
फ़िर से जी उठें
फ़िर से जी उठें ।।
© Geeta Yadvendu