...

11 views

कमजोर नहीं हूं मैं।
माना कि मैं ताकतवर नहीं हूं,

पर मैं कमजोर नहीं हूं।

हां, अक्सर खामोश रहता हूं,

लेकिन कमजोर नहीं हूं।

शान्त रहता हूं मैं अक्सर,

पर डरता नहीं हूं।

बस, जिंदगी के इस रास्तों ने, झुका सा दीया है मुझे,

लेकिन कमजोर नहीं हूं मैं।

ख़ुश रहना चाहता हूं मैं, लेकिन

कुछ अपनों ने रुलाया मुझे है।

हां, कमजोर नहीं हूं मैं।

।।
© रुपेन चौहान