...

4 views

** मेरे सरकार **
कहने को तो बातें ख़त्म नहीं होती इनकी
जितनी भी हो कम ही लगता है
इनसे बातें करती रहूं ये मेरा मन कहता है
उनकी बातें सुनती रहूं ये उनका मन कहता है
उनकी हर बात का एक ही सार
थोड़े नटखट से है मेरे सरकार ।।

मुझे सताने में कोई कसर नहीं रखते
गर आँखें नम हो जाए मेरी
तो खुद उदास से हो जाते, फिर अपनी कई
नादानियों से मेरे चेहरे की मुस्कान बन जाते
उनकी हर शरारत का एक ही सार
थोड़े नटखट से है मेरे सरकार ।।

परेशानी में सबसे पहले करते है मुझे याद
नीर बहाकर कहते है अपने मन की बात
मानता हूं तुझे अपना और तू ही है मेरा आधार
जताने से करते है थोड़ा दरकार
उनकी हर जतन का एक ही सार
थोड़े नटखट से है मेरे सरकार ।।

मेरे सामने बड़े नखरे दिखाते, पर
ख़्वाहिशें मेरी सर आंखों पर सजाते
एक बात का रखना ख़याल हमेंशा समझाते
सबसे पहले हमारे लिये हमारा परिवार
उनकी हर समझाइश का एक ही सार
थोड़े नटखट और समझदार है मेरे सरकार ।।
© poonam