...

15 views

प्यार का बीमा
हमने प्यार का बीमा करा लिया
दोनों दिलों को एजेंट बना लिया
प्यार की किस्त भरते भरते
दिलों को धनवान बना दिया |
प्यार को खोने का कोई डर नहीं था
दिलों के कसूर का कोई डर नहीं था
हम तो कर रहे थे प्यार किस्त भरने के लिए,
इसलिए किस्त भरने का कोई डर नहीं था |
प्यार की किस्तें भरते भरते दिलों को हो गया प्यार
और दिल की घंटी बजते ही आँखें हो गई चार
आँखों ने आँखों से प्यास बुझाई ऐसे,
जैसे इससे पहले थे मरूस्थल थार
यूँ उमड़ते प्यार से लग गई थी अब धार
दिलों को लग गया था कि हो जाएगी नैया पार
पर इस वक़्त की तो भनक भी नहीं थी,
कि दिलों को एक दर्द की पड़ जाएगी मार |
प्यार में कड़की से किस्त भी भड़की
एजेंट दिलों की किस्मत फिर तड़की
दिलों ने आपस में बात कर,
रख लिया प्यार का मान
एजेंट दिल बनाकर प्यार को है अभिमान |

© Abhishek mishra