कहाँ है भाई मेरे?
एकदम से आज
बचपन के कुछ दिन ताज़े हो आए।
अचानक तेरे याद में तुझे निहार आए।
बता आज कहाँ है तू?
क्या तुझे मैं याद हूं,
या मुझे भूल बैठा है तू?
हाँ मालूम है वक़्त बहुत पुराना था....
पर आज तुझे बस एक बार देखना था।
अच्छा, आज भी क्या तेरे घुँघराले बाल है?
क्या आज भी तेरी बहना तुझे याद है?
कहाँ है तू?
कहाँ तुझे...
बचपन के कुछ दिन ताज़े हो आए।
अचानक तेरे याद में तुझे निहार आए।
बता आज कहाँ है तू?
क्या तुझे मैं याद हूं,
या मुझे भूल बैठा है तू?
हाँ मालूम है वक़्त बहुत पुराना था....
पर आज तुझे बस एक बार देखना था।
अच्छा, आज भी क्या तेरे घुँघराले बाल है?
क्या आज भी तेरी बहना तुझे याद है?
कहाँ है तू?
कहाँ तुझे...