जरा देखआज मेरी कब्र पर कोन आया है..........
जरा देख आज मेरी कब्र पर कोन आया है ,
सकून से सोते हुए को फिर से जगाने आया है।
जो नहीं आया था शामिल होने मेरे जनाजे में ,
आज वह रोते हुए मेरी कब्र पर आया है ।
जरा देख आज मेरी कब्र पर कौन आया है........
सच तो ये है कि मन आज मेरा भी कर रहा है कब्र से उठने का ,
लेकिन क्या भला कोई कब्र से उठ पाया है ।
जरा देख आज मेरी कब्र पर कोन आया है..............
ये तो मुस्कुराते हुए गया था दामन मेरा छोड़ कर ,
न जाने क्यों आज आंख में आंसू ले आया है ।
बूड बुदातऐ होठ इसके मेरे लिए दुआ कर रहे हैं ,
या पश्चात ।
यूं न रो तू आखों को मलते हुए ,
क्या मेने...
सकून से सोते हुए को फिर से जगाने आया है।
जो नहीं आया था शामिल होने मेरे जनाजे में ,
आज वह रोते हुए मेरी कब्र पर आया है ।
जरा देख आज मेरी कब्र पर कौन आया है........
सच तो ये है कि मन आज मेरा भी कर रहा है कब्र से उठने का ,
लेकिन क्या भला कोई कब्र से उठ पाया है ।
जरा देख आज मेरी कब्र पर कोन आया है..............
ये तो मुस्कुराते हुए गया था दामन मेरा छोड़ कर ,
न जाने क्यों आज आंख में आंसू ले आया है ।
बूड बुदातऐ होठ इसके मेरे लिए दुआ कर रहे हैं ,
या पश्चात ।
यूं न रो तू आखों को मलते हुए ,
क्या मेने...