...

14 views

मैंने एक और गुनाह किया ❤️
चलो मान लिया आज मैने एक और गुनाह किया है
अपने प्यार को किसी और के हाथों सौंप दिया है

उसका होना मेरी खुशी थी
लेकिन उसके life में किसी और का होना
उसकी खुशी थी
मैंने उसे उसकी खुशी लौटा दिया है
मैने फिर से एक गुनाह किया है

मुझे नहीं चाहिए उसका साथ उसका प्यार
मैं उसे चाहूं ये काफी...