...

64 views

रातों की बस्ती में
रातों की बस्ती में ख़्वाबों का डेरा है
जो पूरा होता नहीं, वो ख़्वाब मेरा है

हूँ मैं तन्हा मगर दिल कब अकेला है
तेरी यादों के साये ने हर वक्त घेरा है
...