...

10 views

सावन की हवाएं
इस ठंडी हवाओं में जब भी मैं अपनी आंखें बंद करता हूं तो मुझे वो पल याद आता है जहां तुम अपनी लहराते जुल्फे बार बार सवार रही थी, जिन्हें हवाएं उड़ा रही थी जैसे वो तुम्हारी सुंदरता से जल रही हो, इन्हीं दरमियान तुम जब मुस्कुराते हुए कनखियो से मुझे देखा था, वक़्त वहां ठहर सा गया था, अभी भी लगता है में वही हूं
उफ्फ ये हवाएं और इनमें बहती बेचैनी.....

#writco
#loveupreet