...

4 views

उसका फ़ोन नहीं आता
यूं तो हमसे मिलने वैसे कौन नहीं आता,
पर इंतजार है जिसका उसका फोन नहीं आता,
इतने कबाड़े हो गए उनको करते करते याद ,
खुद को अगर हम बेच भी दें तो नोन नहीं आता,

सोचने जब लग जाऐं उनको सोचते रहते हैं ,
यादों के जंगल में उनको खोजते रहते हैं,
एक गलत फैसले से उसे खो बैठे हैं हम,
धुनते हैं सर बालों को हम नोचते रहते हैं,
कोई नहीं चुपाने और दिल बहलाने वाला,
खुद को चुपाकर खुद ही आंसू पोंछते रहते हैं,
© राम अवतार "राम"